विधान सभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जाएं कार्यकर्ता: आजाद सहनी
जिले में 50 हजार नये सदस्यों को वीआईपी से जोड़ने का लक्ष्य दायिक भवन में वीआईपी के एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के बाघा सामुदायिक भवन में बुधवार को विकासशील इंसान पार्टी का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इसमें मुख्य रूप से पार्टी विस्तार के बिंदु पर चर्चा की गई। वक्ताओं समेत शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता के तैल चित्र पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए वीआईपी सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के हाथ को मजबूत करने का संकल्प दोहराया। इसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जय जय राम सहनी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में 50 हजार नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वीआईपी के राज्य उपाध्यक्ष आजाद सहनी पार्टी संगठन की मजबूती पर बल दिया। साथ ही वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया। इसके लिए जरूरी है कि प्रखंड और बूथ स्तर पर कम से कम पांच युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया जाय। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही राजनीतिक अधिकार मिलने के बाद ही निषाद समाज का बेहतर विकास होगा। एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यसक्ष ब्रह्मदेव सहनी, निषाद समाज के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार, युवा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान, निषाद विकास संघ के जिला उपाध्यक्ष बाबू खान, किरण कुमारी, सुनीता सहनी, अनिता सहनी, अखिलेश पाठक, प्रवक्ता दुलारचंद सहनी, बेगूसराय प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति चांदपुरा के मंत्री ललन कुमार सहनी, जितेंद्र सहनी, घूरन सहनी, राम पुकार सहनी, चंद्रदेव सहनी, फुलेना सहनी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।