स्मार्ट मीटर लगाने से इनकार पर बिजली कर दी गई गुल
गढ़पुरा के प्राणपुर गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गए एजेंसी के लोगों का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने वार्ड 1 से शुरू न करके वार्ड 11, 12, और 13 को प्राथमिकता देने का एतराज जताया। जानकारी न...
गढ़पुरा। प्रखंड की सोनमा पंचायत स्थित प्राणपुर गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गए एजेंसी के लोगों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोग इस बात को लेकर एतराज जता रहे थे कि वार्ड एक से शुरू नहीं कर सिर्फ वार्ड नं. 11, 12 और 13 को टारगेट कर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। ग्रामीण मो. अशरफ, मेहर अली, मो. मुस्तफा आदि ने बताया कि हम लोग इस मीटर के बारे में जानकारी लेना चाह रहे थे। इसका क्या फायदा है लेकिन एजेंसी के कोई भी व्यक्ति इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे। जब लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने से इनकार किया तो बिजली गुल कर दी गई। मुखिया रामकरण पासवान ने बताया कि इस बारे में एसडीओ और जेई से बात की गई तो उसके बाद लाइन को चालू किया गया। इन तीनों वार्डों में लगभग 12 घंटे तक बिजली गुल रही।(निसं)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।