Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsVHP and Bajrang Dal Organize Meeting to Strengthen Organization and Celebrate Ramotsav

बरौनी में विहिप व बजरंग दल की हुई बैठक

बरौनी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक हुई, जिसमें अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशी में रामोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। 25 मार्च से 8 अप्रैल तक जिले में धूमधाम से इस उत्सव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 9 March 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
बरौनी में विहिप व बजरंग दल की हुई बैठक

बरौनी। स्थानीय दीनदयाल रोड में रविवार को विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता विहिप के उत्तर बिहार प्रांत सह संयोजक पंकज सिंह ने की। संचालन बेगूसराय विभाग मंत्री विकास भारती ने किया। बैठक में अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण की खुशी में विहिप व बजरंग दल द्वारा रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने व संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही, नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर लोगों से अपने-अपने घरों में भगवा ध्वज लगाने की अपील भी की गई। जिला सह मंत्री बमबम सोनी ने बताया कि 25 मार्च से 8 अप्रैल तक जिले के सभी प्रखंडों में धूमधाम से रामोत्सव मनाया जाएगा। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता इस उत्सव का ऐतिहासिक तरीके से मनाएंगे। मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष शशिभूषण गुप्ता, शम्भू सिंह, साजन कुमार,ज्योति कुमारी, साक्षी कुमारी, मनीष बिहारी,सरिता देवी, जितेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।