Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsVeterans Honored in Begusarai ECWHS Official Ranjit Kumar Promises Support for Matihani Constituency

विकास के लिहाज से औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में हो विश्वस्तरीय सुविधा

फोटो-6, केशावे स्थित निरामया अस्पताल में रविवार को जानकारी देते विंग कमांडर रंजीत कुमार सिंह व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 29 Sep 2024 08:26 PM
share Share
Follow Us on
विकास के लिहाज से औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में हो विश्वस्तरीय सुविधा

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। केशावे स्थित निरामया अस्पताल के सभागार में जिले के पूर्व सैनिकों के सम्मान में पूर्व सैनिक मिलन- सह- सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें अस्पताल प्रबंधन की ओर से पूर्व सैनिकों को चादर व बूके देकर सम्मानित किया गया। इसकी अध्यक्षता निदेशक डॉ. रविशंकर कुमार ने की। मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक अंशदाई चिकित्सा योजना (ईसीएचएस) के वरीय अधिकारी विंग कमांडर रणजीत कुमार शामिल हुए। मंच संचालन संघ के मीडिया प्रभारी भवेश ने किया। बेगुसराय जिला पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन रामकृष्ण पाठक ने स्वागत भाषण में विंग कमांडर रणजीत सिंह एवम डॉ. मेजर रविशंकर के प्रति आभार जताया। पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया कि संघ पूर्व सैनिक विधान सभा प्रत्याशी होंगे तो जिले के सभी पूर्व सैनिक पूरा सपोर्ट करेंगे। मुख्य अतिथि विंग कमांडर रणजीत सिंह ने अकहा कि बेगूसराय बिहार का इकलौता सर्वाधिक औद्योगिक उपक्रम वाला जिला है। यहां सरकार के द्वारा सारी विश्व स्तरीय सुविधा होनी चाहिए। विकास के अनेकानेक अवसरों का जिक्र करते हुए विंग कमांडर ने कहा जिले के सभी पूर्व सैनिकों ने सामूहिक रूप से मुझे मटिहानी विधान सभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी मान लिया है तो मैं मनसा वाचा कर्मणा आप सबों के लिए मटिहानी की जनता के लिए कटिबद्ध रहूंगा। भारतीय वायु सेना में बतौर फाइटर पायलट उत्कृष्ट सेवा देकर आज अपनी मिट्टी बेगूसराय के विकास के लिए संकल्पित हूं । आखिर में पूर्व सैनिक संघ का दिल से आभार प्रकट किया। मटिहानी विधानसभा के लिए कमर कसने पर बल दिया। वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में जिले के पूर्व सैनिकों ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से इन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। मौके पर संघ के सचिव आलोक कुमार, पूर्व सचिव राजा राम पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष बिपिन कुमार, तेघड़ा अनुमंडल अध्यक्ष साकेत कुमार, जनार्दन पोद्दार ने भी विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें