नयी व्यवस्था से मिलेगी बेहतर बैंकिंग सुविधा: प्रबंध निदेशक
फोटो: अश्विनी कुमार, प्रबंध निदेशक, यूको बैंक री शनिवार को यूको बैंक के जोनल हेड मो. जावेद ने दी। पूरे भारत में बैंक की 3247 शाखाएं हैं। उन्होंने बताया कि यूको बैंक के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार ने...
बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूको बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू की है। महिलाओं के लिए पिंक बास्केट लॉन्च किया है जिसमें महिलाओं के लिए विशेष बचत खाता-यूको अपराजिता, चालू खाता- यूको जया लक्ष्मी, आवर्ती जमा खाता- यूको संचयिका लॉन्च किया गया है। यह जानकारी शनिवार को यूको बैंक के जोनल हेड मो. जावेद ने दी। पूरे भारत में बैंक की 3247 शाखाएं हैं। उन्होंने बताया कि यूको बैंक के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि इसके साथ ही बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए प्रोजेक्ट समसिद्धि लॉन्च किया है जिससे कर्मचारियों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। बैंक ने प्रोजेक्ट परिवर्तन लॉन्च किया है जिसके तहत ग्राहकों को बैंक की सभी सुविधाएं मोबाइल बैंकिंग व इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से डिजिटली उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए फूड डिलीवरी एप्प जोमैटो और स्विगी से भी टायअप किया है जिसमें ग्राहकों को बैंक के डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 75 रुपये की छूट तक का प्रावधान है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय तिमाही में रही बेहतर उपलब्धि उन्होंने बताया किकारोबार वृद्धि वर्ष-दर-वर्ष 13.56% बढ़कर 473704 करोड़ रुपये हो गया जिसमें सकल अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष 18% बढ़कर 197927 करोड़ रुपये तथा कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 10.57% बढ़कर 275777 करोड़ रुपये हो गया। रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई (आरएएम) क्षेत्रों में अग्रिम के मामले में वर्ष-दर-वर्ष 20.16 % बढ़कर 108200 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें रिटेल अग्रिम ने 29.36%, कृषि अग्रिम ने 17.41% तथा एमएसएमई अग्रिम ने 11.32% की वर्ष दर वर्ष वृद्धि दर्ज की। वहीं, एनपीए में कमी आई है। 30 सितंबर 2024 को सकल एनपीए 96 बीपीएस घटकर 3.18% हो गया जबकि 30.09.2024 को निवल एनपीए 38 बीपीएस घटकर 0.73% हो गया। वहीं, पूँजी पर्याप्तता अनुपात सुदृढ़ हुआ है। 30 सितंबर 2024 को पूँजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) 16.84% हो गया जबकि 30.09.2024 को पूंजी पर्याप्तता अनुपात टियर-1 14.59% हो गया। 30 सितंबर 2024 को बैंक का ऋण-जमा अनुपात 71.77% रहा। जबकि, बैंक का नेट प्रॉफिट 603 करोड़ रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।