बलान नदी में डूबने से नौवीं के छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम
लीड पेज 3::::::::: शव को स्कूल के वर्ग कक्ष में रखकर घंटों हंगामा मचाया मृतक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के फरछीवन आम घाट पर शुक्रवार को बलान नदी में डूबने से नौवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। उक्त बालक का शव स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान मरांची गांव निवासी राजेश ईश्वर के 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है। वह बछवाड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का छात्र था। मृतक के पिता ने बताया कि गौतम कुमार सुबह करीब 9 बजे विद्यालय जाने की बात कह घर से निकला था। उसके डूबने की खबर मिलते ही जब वह स्कूल पहुंचे तो उन्हें अन्य स्कूली बच्चों ने बताया कि विद्यालय से वह अपने दो दोस्तों के साथ स्कूल से करीब 500 मीटर की दूरी पर फरछीवन घाट पर बलान नदी में स्नान करने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्नान के दौरान पांव फिसल जाने से वह गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उक्त छात्र की मौत का जिम्मेवार स्कूल के एचएम व शिक्षकों को बताते हुए उसके शव को स्कूल के वर्ग कक्ष में रखकर घंटों हंगामा मचाया। इधर, प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योतेंद्र दास ने बताया कि छात्र गौतम कुमार शुक्रवार को विद्यालय नहीं आया था। उपस्थिति पंजी में भी उसकी हाजिरी नहीं बनी है। बाद में बछवाड़ा थाने की पुलिस व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजीव चौधरी, ग्रामीण संजय चौधरी, रंधीर ईश्वर, मनोज ईश्वर, रमण ईश्वर, विकास झा, अवध किशोर चौधरी आदि ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। इधर, मृतक छात्र के परिजनों में कोहराम मचा है। बताया गया है कि मृतक के पिता परदेस में रहकर मजदूरी करते हैं। फिलहाल वह पिछले कुछ दिनों से घर पर ही रह रहे हैं। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई शिवम कुमार ईश्वर मरांची मध्य विद्यालय में वर्ग अष्टम का छात्र है। घटना के बाद मृतक के माता-पिता व अन्य परिजनों के करुण विलाप से माहौल गमगीन बना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।