Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Drowning Incident Claims Life of 21-Year-Old Tinku Kumar in Sahebpur Kamal

मुरदै ढाब में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत 

साहेबपुरकमाल के चौकी गांव के समीप मुरदै ढाब में स्नान के दौरान 21 वर्षीय टिंकू कुमार की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गया था, जहां गहरे पानी में जाने पर वह डूब गया। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 6 Oct 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के चौकी गांव के समीप मुरदै ढाब में रविवार को स्नान करने के दौरान डूब जाने से गांव निवासी गुड्डू पोद्दार के 21 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार की मौत हो गयी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार मृतक टिंकू रविवार की सुबह गांव के कुछ युवकों के साथ गांव के समीप स्थित मुरदै ढाब में स्नान करने के लिए गया था। इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। साथ आये युवक उसे बचाने के लिए शोर मचाकर मदद के लिए लोगों को बुलाने लगे। गांव के लोग मौके पर पहुंचे और डूबे टिंकू की खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने युवक को पानी से निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजनों द्वारा उसे खगड़िया के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, युवक की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी तथा उसके शव के साथ थाना पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें