Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायTragic Death of Two-Year-Old in Waterlogged Pit in Bachhwara

पानी भरे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

बछवाड़ा में मंगलवार को दो वर्षीय रवि कुमार की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मां घर में खाना बना रही थी जब वह बाहर निकल गया। एक घंटे बाद बच्चे का शव गड्ढे में मिला। परिजनों के विलाप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 22 Oct 2024 07:50 PM
share Share

बछवाड़ा, निज संवाददाता। रानी-तीन पंचायत के वार्ड संख्या-13 में मंगलवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रानी चामुवन गांव निवासी पुनीत कुमार महतो के दो वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है। प्रखंड प्रमुख सह स्थानीय ग्रामीण सुधाकर मेहता ने बताया कि मंगलवार की सुबह उक्त मासूम की मां घर में खाना बना रही थी। इसी बीच उक्त बच्चा घर से बाहर निकल गया। करीब एक घंटे बाद परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तब उक्त मासूम का शव घर के पास ही पानी भरे गड्ढे में उपलाता हुआ मिला। गड्ढे से उसका शव बरामद होते ही परिजनों में चीख-चित्कार मच गया। बालक के माता-पिता के करुण विलाप से लोगों का दिल दहल रहा था। बछवाड़ा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। मृतक के पिता गांव में ही रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें