अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
बछवाड़ा के चिरंजीवीपुर गांव के पास एनएच-28 पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक नंदन कुमार की मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा युवक भोलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। नंदन की शादी आठ महीने पहले...

बछवाड़ा, निज संवाददाता।चिरंजीवीपुर गांव के पास एनएच-28 पर शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान दादुपुर पंचायत के भगवानपुर झमटिया निवासी गोरख यादव के करीब 22 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के रूप में की है। घायल युवक की पहचान उसके ग्रामीण खीरन यादव के करीब 30 वर्षीय पुत्र भोलू कुमार के रूप में की गई है। घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी बछवाड़ा पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से दलसिंहसराय जा रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही नंदन की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि नंदन गोरख यादव का एकलौता पुत्र था। उसकी शादी करीब आठ माह पूर्व ही हुई थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।