राष्ट्रीय झंडा लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से अधेड़ समेत तीन झुलसे
पेज 3:::::::::::सिंघौल थाना के राजापुर मोहल्ला स्थित एक निजी आईटीआई संस्थान की घटना झंडा लगाने के दौरान दो युवक व एक अधेड़ करंट की चपेट में आने से झुलसकर जख्मी हो गये। घाय
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना क्षेत्र के राजापुर मोहल्ले स्थित एक निजी आईटीआई कॉलेज में गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा झंडा लगाने के दौरान दो युवक व एक अधेड़ करंट की चपेट में आने से झुलसकर जख्मी हो गये। घायलो में सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर मोहल्ला निवासी बौधु तांती का 26 वर्षीय पुत्र पुल्टुश कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव निवासी दीपक साह का 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एवं लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना के अभयपुर गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह का 55 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार का नाम शामिल है। राजापुर मोहल्ला स्थित एक निजी आईटीआई संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि झंडोत्तोलन के लिए पाइप खड़ा करने के दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट की करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से संस्थान के तीन कर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दो खतरे से बाहर हैं जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।