केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व भाजपा नेता को मिली पाकिस्तानी नंबर से मारने की धमकी
नगर थाने में पीड़ित भाजपा नेता ने दर्ज करायी प्राथमिकी... वाट्सअप नंबर से पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिलने की खबर मिलते ही जिले समेत पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच ग
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय मंत्री-सह- बेगूसराय के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह व जिले के अधिवक्ता-सह- खगड़िया के भाजपा प्रभारी अमरेन्द्र कुमार अमर को शुक्रवार को पाकिस्तानी नंबर से अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी। पीड़ित अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार अमर ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वाट्सअप नंबर से पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिलने की खबर मिलते ही जिले समेत पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्राथमिकी में अधिवक्ता ने कहा हैकि उनके मोबाइल नंबर पर 9431251140 पर 923276100973 से वाट्सअप कॉल आया। उसके बाद इसकी जानकारी तुरंत एसपी को दी गयी। उसके बाद केंद्रीय मंत्री के सहयोगी जयकृष्ण को भी दी गयी। अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपित ने उसे व केंद्रीय मंत्री को नुकसान या मारने के उद्देश्य से यह कॉल किया था। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 11 बजकर 28 मिनट पर खगड़िया के भाजपा प्रभारी अमरेन्द्र कुमार अमर के मोबाइल नंबर 9431251140 पर एक अज्ञात कॉल से वाट्सअप कॉल कर कहा कि कहां हो। फिर किसी की गिरफ्तारी की बात कहते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व उसे गाली ग्लौज करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी। उसके बाद अज्ञात नंबर का पता किया गया तो यह मोबाइल नंबर पाकिस्तान का निकला। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। मामले की तकनीकी जांच करते हुए संलिप्ता आरोपितों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।