Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTeghra Faces Power Outages Amid Cyclone Impact Locals Upset

न तेज वर्षा हुई, न आंधी आई फिर भी दिनभर बिजली ठप

तेघड़ा में दाना चक्रवात का प्रभाव कम रहा, लेकिन शुक्रवार और शनिवार को विद्युत आपूर्ति ठप रही। ग्रामीणों और व्यवसायियों में रोष है क्योंकि बिना किसी कारण के घंटों बिजली कटती रही। बिजली अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 27 Oct 2024 07:59 PM
share Share
Follow Us on

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। दाना चक्रवात का असर तेघड़ा में कम ही रहा लेकिन इसी बहाने शुक्रवार को पूरे दिन और शनिवार को रह-रहकर देर तक विद्युत आपूर्ति ठप रखी गई। लगातार बिजली कटे रहने से ग्रामीणों और व्यवसायियों में भारी रोष है। कई ग्रामीणों ने बताया कि तेघड़ा और आसपास दो दिनों में एक बार भी न तो तेज हवा चली और न तेज वर्षा हुई लेकिन बिजली अधिकारियों व कर्मियों की मनमानी से पूरे दिन बिजली ठप रही। व्यवसाय करने वाले लोगों ने कहा कि लगातार बिजली ठप रखने से उनकी दुकानदारी पर विपरीत प्रभाव पड़ा। ऊपर से जेनरेटर चार्ज भी देने पड़े। सुशील केजरीवाल, भूषण अग्रवाल, सुरेश साह आदि ने बताया कि बिना कारण ही घंटों बिजली ठप रखी जाती है। इस संबंध में तेघड़ा ग्रिड के कर्मी ने बताया कि 33 हजार लाइन में फॉल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें