सांख तरैया में यू-ट्यूबर की संदिग्ध स्थिति में मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच में खुलेगा मौत का रहस्य ... उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि फोन पर किसी ने उसे बुलाया और कुछ देर बाद जब उसके
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख तरैया गांव में 24 वर्षीय सोनू कुमार की संदिग्ध स्थिति में सोमवार की देर शाम मौत हो गयी। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख तरैया गांव के वार्ड संख्या- एक निवासी दिलीप चौधरी का पुत्र था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया था। वह सोनू म्यूजिक गोल्ड नाम से यू- ट्यूब चैनल चलाता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पाल में पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि फोन पर किसी ने उसे बुलाया और कुछ देर बाद जब उसके यहां ढूंढने गया तो बताया कि वह यहां से चला गया है। बाद में जब वह अपनी बाइक से लौटा तो अपनी बहन से बोला था कि स्नान करेंगे। घर वालों ने बताया कि जब चापाकल पर गया तो वह शांत हो कर बैठा रहा और उल्टी करने लगा। उल्टी करते समय मुंह से उजला- उजला पदार्थ बाहर निकल रहा था। उन्होंने कहा कि उसे इलाज कराने के लिए डॉक्टर के यहां ले जाया गया। जहां उसे इलाज के बजाए चिकित्सक ने घर भेज दिया। इससे उनकी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल मौत की खबर से परिजन बदहवास हालत में नजर आए और स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने में असमर्थता जताई। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। अब आने वाले पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस अनुसंधान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत के पीछे का असली राज क्या है। कैसे उनकी जान गई। किसी साजिश का वह शिकार बना या किसी अन्य कारणों से मौत हो गयी। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के द्वारा जहर खाने से मौत हो गयी है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। सदर एसडीपीओ-एक सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। हर बिंदुओं पर मामले की जांच करायी जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।