जयमंगला लोकोत्सव के समिति गठित
मंझौल के शताब्दी मैदान में 29, 30 नवंबर और 01 दिसंबर को जयमंगला लोकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस सफलता के लिए मंझौल इप्टा की एक बैठक जगदंबी पुस्तकालय में हुई, जहां 51 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया...
मंझौल, एक संवाददाता। शताब्दी मैदान मंझौल में तीन दिवसीय जयमंगला लोकोत्सव के सफल आयोजन को लेकर रविवार को जगदंबी पुस्तकालय में मंझौल इप्टा की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रो. संजय कुमार ने की। बैठक में 29, 30 नवंबर तथा 01 दिसंबर को जयमंगला लोकोत्सव के सफल आयोजन के लिए 51 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया। बैठक में सीपीआई अंचलमंत्री संजीव सिंह, उपप्रमुख अरविंद सिंह, रामनाथ सिंह, अमन कुमार, सुनील कुमार पंडित, राजाराम, रामनरेश राम, धनंजय कुमार, देव निरंजन भारती समेत अन्य इप्टा सदस्यों ने कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के संबंध में अपने-अपने विचार रखे। मौके पर शंभू कुमार, हंस कुमार, सुनील कुमार, रामचंद्र राम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।