Special Development Camp Held for Mahadalit Communities in Barouni बरौनी के दो महादलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSpecial Development Camp Held for Mahadalit Communities in Barouni

बरौनी के दो महादलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर

बीहट में डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बरौनी के महादलित मुहल्लों में विकास शिविर आयोजित किया गया। लोगों से विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन लिए गए और कई लोगों को योजनाओं का लाभ भी दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 17 May 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
बरौनी के दो महादलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर

बीहट,निज संवाददाता। डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बरौनी के दो पंचायतों के दो महादलित मुहल्लों में शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। विकास शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए लोगों से आवेदन लिये गये। कई लोगों को कई योजना का लाभ भी शिविर में दिया गया। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि सहुरी के वार्ड 10 मनरेगा भवन मुसहरी टोला तथा सिमरिया दो के वार्ड एक के आंगनवाड़ी केन्द्र पर विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया, जेई पीएचईडी मुरारी कुमार तथा श्वाति कुमारी मौजूद थे।

बीडीओ ने बताया कि अगला विकास शिविर 21 मई को बरौनी के बरौनी के बथौली, मैदाबभनगामा तथा नींगा के महादलित मुहल्लों में होना है। बीडीओ ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर बिहार महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित महादलित परिवारों को सरकार के द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।