Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSimaria Dham Development Land Dispute Sparks Farmer Protests

किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम से करेंगे बात

सिमरिया धाम को आद्यौगिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मल्हीपुर मौजा के 700 एकड़ जमीन की जमाबंदी रद्द कर दी गई है। इससे स्थानीय किसानों को परेशानी हो रही है। सांसद चिराग पासवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 11 Jan 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया धाम को आद्यौगिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा मल्हीपुर मौजा के 261 खाता नं. 890 व 891 खेसरा की जमाबंदी रद्द करने व सिमरिया मौजा के 458 खाता नं. के कई खेसरा की जमीन की रजिस्ट्री पिछले कई वर्षों से नहीं होने का मामला अब आगे बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को संयुक्त किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार ने पटना में लोजपा (आर) के सुप्रीमो सह हाजीपुर सांसद चिराग पासवान को स्मारपत्र सौंपते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा मनमाने तरीके से मल्हीपुर मौजा के लगभग 700 एकड़ जमीन की जमाबंदी रद्द कर दी गई है जबकि सिमरिया मौजा के कई खेसरा की जमीन की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में सांसद चिराग पासवान ने कहा कि हम किसानों के मुद्दे पर उनके साथ हैं। जल्द ही किसानों की समस्याओं को लेकर बेगूसराय के डीएम से बात करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें