Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायSilent Protest by TET-STET Passed Teachers in Begusarai for Job Placement and Transfer Rights

सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की जल्द पदस्थापना के लिए मौन सत्याग्रह 28 को

बेगूसराय में साक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों ने 28 सितंबर को मौन सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। शिक्षकों की मांग है कि उन्हें जल्द पदस्थापित किया जाए और स्थानांतरण नियमावली बनाई जाए। संघ के नेताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 20 Sep 2024 08:09 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। छह माह पूर्व सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की जल्द पदस्थापना, ऐच्छिक स्थानांतरण, विरमन तिथि से ग्रेड पे सहित अन्य मांगों को लेकर टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट की ओर से 28 सितंबर को जिला मुख्यालय में मौन सत्याग्रह किया जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र एवं महासचिव ज्ञान प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मार्च महीने में ही सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के छह माह बाद भी स्थानांतरण नियमावली निर्माण के लिए कमेटी के नाम पर राज्य कर्मी का दर्जा एवं पदस्थापना से वंचित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग को अविलंब परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से राज्य कर्मी घोषित कर बीपीएससी के माध्यम से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों सहित सभी कोटि के शिक्षकों को स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करनी चाहिए। सत्र 2015-17 एवं 16-18 सहित विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में प्रशिक्षित शिक्षकों को पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ देने, छठे चरण में प्रारंभिक विद्यालयों में बेसिक ग्रेड पद पर नियुक्त बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के लिए शीघ्र संवर्धन कोर्स प्रारंभ करने,विद्यालय का समय 10 से 4 करने, ई-शिक्षाकोष से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने पर रोक लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्य इकाई के आह्वान पर सूबे के सभी जिला मुख्यालयों में मौन सत्याग्रह किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें