चौथी सोमवारी की शाम शिव शृंगार पूजन व महाआरती का आयोजन
मिथिलांचल के बाबा हरिगिरि धाम में सावन की चौथी सोमवारी को शिव श्रृंगार और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। पंडितों ने विधि विधान से शिव और माता पार्वती की पूजा की। विशेष महाआरती के साथ मंदिर परिसर में...
गढ़पुरा, निज संवाददाता। मिथिलांचल की पावन शिवनगरी बाबा हरिगिरि धाम में सावन की चौथी सोमवारी की देर शाम शिव श्रृंगार का आयोजन किया गया। वृहत शिव पूजन के साथ कार्यक्रम को आरंभ किया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित संजीव झा सोनू ,गोविंद झा और पंडित रत्नेश झा द्वारा पूजा पश्चात शिव और माता पार्वती की आरती की गई। तत्पश्चात पुष्पों से शिवलिंग को सजाया गया। गेंदा फूल, बेलपत्र, रक्त कमल समेत कई तरह के पुष्प से शिवलिंग की सजावट की गई तथा छप्पन भोग लगाए गए। इस अवसर पर भोले बाबा का रुद्राभिषेक और दुग्धाभिषेक भी किया गया। पंडित संजीव झा ने बताया कि सामान्य दिनों में भी शिव शृंगार का आयोजन होता है लेकिन सावन की सोमवारी को शिव शृंगार व पूजन का विशेष महत्व है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा मंदिर के परिसर में मौजूद थे। हर हर महादेव और बोल बम के जय घोष से पूरा वातावरण गुंजित हो रहा था। शिव शृंगार के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। भोलेनाथ के मंदिर के साथ ही माता पार्वती मंदिर में जाकर आरती की गई। आरती लेने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। पूरा मंदिर प्रांगण विभिन्न रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। दूसरी ओर मंगलवार को महिलाओं ने मंगला गौरी व्रत रखा। व्रतियों ने विधि विधान से मां पार्वती की पूजा-अर्चना की। इस दिन विशेषकर महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं। इस बार सावन माह में चार मंगला गौरी व्रत है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस प्रकार माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी उसी प्रकार महिलाएं यह व्रत करके अपने जीवनसाथी की लंबी आयु के लिए माता से आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। इस व्रत के करने से वैवाहिक जीवन के क्लेश भी दूर होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।