Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायSC-ST Morcha Calls for Bharat Bandh Schools and Markets to Remain Closed

एससी-एसटी मोर्चा की ओर से भारत बंद आज, घर से निकलें संभलकर

भारत बंद की सूचना के लिए शहर में समर्थकों ने निकाला बाइक जुलूस... अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस बंद में कोई खास राजनीतिक दल खुलकर सामने नहीं आ

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 20 Aug 2024 02:10 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। एससी-एसटी मोर्चा की ओर से बुधवार को भारत बंद आहूत है। यदि ऐसे में जरूरी काम से ही घर निकलें। अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस बंद में कोई खास राजनीतिक दल खुलकर सामने नहीं आया है। लेकिन, कई विपक्षी नेताओं ने बताया कि उनका एससी-एसटी मोर्चा इस आंदोलन में शामिल है। ऐसे में अपरोक्ष रूप से दल भी शामिल रहेगा। भारत बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार को शहर में बाइक जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर के रेलवे माल गोदाम से निकाला गया। जो शहर के विभिन्न रास्तो से होकर उलाव होते हुए पुन: रेलवे गोदाम के पास पहुंचकर समाप्त हुआ। इस बंद को लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर लोगों को आंदोलन का समर्थन करने का आह्वान किया जा रहा है। भारत बंद सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर व उपवर्गीकरण के फैसले का खिलाफ किया गया है। इधर, भारत बंद के आह्वान को लेकर कई निजी विद्यालय के प्रबंधकों ने बुधवार को बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव की प्राचार्या शीतल देवा ने कहा कि इस सूचना से अभिभावकों को अवगत करा दिया गया है। इधर, भारत बंद का समर्थन करते हुए नगर निगम के पूर्व उप मुख्य पार्षद राजीव रंजन कुमार ने कहा कि बंद के दौरान आवश्यक सेवा जैसे एंबुलेंस, मरीज को ढोने वाले वाहन, दूध टैंकर, परीक्षार्थियों के वाहन आदि को बाधित नहीं किया जाएगा। हालांकि स्कूल-कॉलेज को बंद कराया जाएगा। सड़कों के अलावा बाजार को भी बंद किया जाएगा। इस बाबत सदर एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि भारत बंद को लेकर विधि व्यवस्था के लिए चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें