Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायRevised Half-Yearly Exam Schedule for Classes 1 to 8 in Begusarai Key Dates and Changes

प्रारंभिक स्कूलों में 25 को होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा अब 26 को होगी

लीड युवा पेज::::::::ण पत्र में तिथि व दिन के बेमेल होने से शिक्षकों में असमंजस की स्थिति देखी गयी पत्र में 25 सितंबर

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 16 Sep 2024 08:32 PM
share Share

बेगूसराय/भगवानपुर, हिन्दुस्तान टीम। सभी प्रारंभिक स्कूलों में क्लास एक से आठ तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा 18 सितंबर से प्रारंभ होकर 26 सितंबर तक चलेगी। 25 सितंबर को जिउतिया का अवकाश रहेगा। 25 सितंबर को पूर्व से निर्धारित परीक्षा अब 26 सितबर को द्वितीय पाली में होगी। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से डीईओ व डीपीओ एसएसए को पत्र जारी किया गया है। दूसरी ओर विभागीय लापरवाही के कारण पत्र में तिथि व दिन के बेमेल होने से शिक्षकों में असमंजस की स्थिति देखी गयी। बताया गया कि विभागीय पत्र में 25 सितंबर को मंगलवार बता दिया गया है जबकि उस दिन बुधवार है। इसी तरह 26 सितंबर को बुधवार अंकित कर दिया गया है जबकि उस दिन गुरुवार पड़ता है। परीक्षा के आयोजन के लिए विभागीय तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रधानाध्यापक एवं संबंधित वरीय शिक्षक को छोड़ कर शेष सभी शिक्षकों को विद्यालय के आसपास के विद्यालयों से प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 1 बजे से 3 बजे तक होगी। इस परीक्षा में करीब साढ़े चार लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिड्यूल के मुताबिक 18 सितंबर को पहली पाली में तीसरी से 8वीं कक्षा के बच्चों की पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान एवं दूसरी पाली में छठी से 8वीं कक्षा के बच्चों की विज्ञान की परीक्षा होगी। 19 सितंबर को पहली पाली में तीसरी से 8वीं कक्षा के बच्चों की राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं दूसरी पाली में छठी से 8वीं कक्षा के बच्चों की संस्कृत की परीक्षा होगी। 20 सितंबर को पहली पाली में मकतब एवं मदरसा छोड़ कर शेष सभी विद्यालयों में पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों की भाषा (हिन्दी-उर्दू) की मौखिक परीक्षा होगी। दूसरी पाली में मकतब एवं मदरसा छोड़ कर शेष सभी विद्यालयों में सह-शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा। वहीं 21 सितंबर को पहली पाली में तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों की भाषा (हिन्दी व उर्दू) एवं दूसरी पाली में छठी से 8वीं कक्षा के बच्चों की भाषा (हिन्दी व उर्दू) की परीक्षा होगी। 22 सितंबर को पहली पाली में मकतब और मदरसों में पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों की भाषा (हिन्दी-उर्दू) की मौखिक परीक्षा होगी एवं दूसरी पाली में सह-शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा। 23 सितंबर को पहली पाली में तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों की अंग्रेजी एवं दूसरी पाली में छठी से 8वीं कक्षा के बच्चों की अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 24 सितंबर को पहली पाली में तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों की गणित एवं दूसरी पाली में छठी से 8वीं कक्षा के बच्चों की गणित की परीक्षा होगी। 25 सितंबर को जिउतिया का अवकाश रहेगा। 26 सितंबर को पहली पाली में पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों की गणित की मौखिक परीक्षा और द्वितीय पाली में पहली और दूसरी कक्षा की अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा होगी। वर्ग एक व दो के बच्चों के मूल्यांकन का स्वरूप मौखिक एसएसए डीपीओ ने इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी बीईओ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक व लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर को पत्र जारी किया है। निर्देश दिया गया है कि वर्ग एक व दो के बच्चों के मूल्यांकन का स्वरूप मौखिक होगा। यह विद्यालय के वर्ग शिक्षक के द्वारा संपन्न किया जाएगा। इनकी परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्रों को ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। प्रारंभिक व मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को कहा गया है कि शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शैक्षिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षा आयोजित कर आवश्यक सहयोग देंगे। वर्ग दो से आठ के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी की जांच निकट के कॉप्लेक्स रिसोर्स सेंटर में की जाएगी। वर्ग एक के छात्रों का मूल्यांकन मूल विद्यालय में ही किया जाएगा। 30 सितंबर तक कॉपी की जांच की जाएगी। पांच अक्टूबर को शिक्षक अभिभावक बैठक में प्रगति कार्ड को शेयर किया जाएगा। वीक्षण का कार्य दूसरे विद्यालय के शिक्षक करेंगे। एचएम को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा के आयोजन का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें