ध्वजारोहण के लिए समय का निर्धारण
गढ़पुरा में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण समारोह का समय निर्धारित। सबसे पहले सत्याग्रह स्थल पर 8:15 बजे होगा झंडोत्तोलन।
गढ़पुरा। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रखंड मुख्यालय में होने वाले ध्वजारोहण समारोह का समय निर्धारित कर दिया गया है। सबसे पहले नमक सत्याग्रह स्थल पर सुबह 8:15 पर झंडोत्तोलन होगा। उसके बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख सुबह 8:30 बजे झंडोत्तोलन करेंगी। गढ़पुरा मिडिल स्कूल में 8:40 बजे, थाना परिसर में 8:50 बजे, हाई स्कूल गढ़पुरा में 9:05 बजे, बीआरसी में 9:15 बजे, प्लस टू आरएनएस प्रोजेक्ट बालिका गर्ल्स हाई स्कूल में 9:25 बजे, सीडीपीओ कार्यालय में 9:35 बजे, पीएचसी गढ़पुरा में 9:45 बजे और पशु चिकित्सा केंद्र में 9:55 बजे तथा मनरेगा भवन पर 10:00 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन होगा।(निसं)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।