बाड़ा व दौलतपुर शाखा उप डाकघर मेघौल से जुड़ी
खोदावंदपुर के बाड़ा एवं दौलतपुर शाखा डाकघरों को मेघौल उप डाकघर से जोड़ दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है, क्योंकि पहले ये शाखाएँ समस्तीपुर जिला के रोसड़ा डाकघर से संचालित होती थीं। अब...
खोदावंदपुर,निज संवाददाता। अंग्रेजों के जमाने से समस्तीपुर जिला के रोसड़ा डाक घर से संचालित होने वाले खोदावंदपुर प्रखंड की बाड़ा एवं दौलतपुर शाखा को उप डाकघर मेघौल से जोड़ दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है। बाड़ा शाखा डाकघर के डाकपाल राम सागर सहनी एवं दौलतपुर शाखा डाकघर के डाकपाल कमरे आलम ने बताया कि बाड़ा एवं दौलतपुर के शाखा डाकघरों का संचालन दशकों पूर्व से समस्तीपुर जिला के रोसड़ा डाकघर से किया जा रहा था। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए मुख्य पोस्टमास्टर जनरल पटना के निर्देश पर बाड़ा व दौलतपुर शाखा डाकघर को समस्तीपुर जिला से बेगूसराय स्थानांतरित कर दिया गया है। अब इन दोनों शाखा डाकघरों का संचालन मेघौल उप डाकघर से किया जाएगा। इन दोनों डाकपालों ने बताया कि पहले समस्तीपुर जिला से बाड़ा व दौलतपुर के छात्र छात्राओं व ग्रामीणों के आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों को समस्तीपुर से भाया रोसड़ा भेजा जाता था। इससे इन दस्तावेजों को लाभुकों तक पहुंचने में काफी समय लग जाता था। मेघौल उप डाकघर से इन दोनों शाखा डाकघरों को जोड़ दिए जाने से अब स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और ससमय दस्तावेज उपलब्ध हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।