Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRelief Efforts Launched for Flood-Affected Villages in Sahebpur Kamal

पैगामे अमन कमेटी ने सलेमाबाद दियारा में भेजी राहत सामग्री 

फोटो नंबर: 10... शनिवार को समस्तीपुर कमला-स्थान घाट से बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र सलेमाबाद दियारा गांव के लोगों के लिए नाव से रा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 28 Sep 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। विगत दिनों गंगा नदी में आयी बाढ़ के कारण दियारा क्षेत्र लोग खासा प्रभावित हुए। दियारा क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए पैगामे अमन कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को समस्तीपुर कमला-स्थान घाट से बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र सलेमाबाद दियारा गांव के लोगों के लिए नाव से राहत सामग्री की बड़ी खेप बाढ़ पीड़ितों के लिए रवाना किया। एसडीएम रोहित कुमार व पैगाम ए अमन कमिटी सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मो. अहसन, संरक्षक डॉ. संजय सिंह, डॉ. रामानुज शर्मा, डॉ आमोद कुमार, साहेबपुर कमाल पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह, सीओ संतोष कुमार, समस्तीपुर पंचायत के मुखिया संजय यादव, एमएलसी प्रतिनिधि शाहनवाज आलम आदि ने सामूहिक रूप से राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर नाव को रवाना किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गंगा नदी में आयी इस भयावह बाढ़ स्थिति के कारण दियारा वासियों के लिए संकट भरी पल उत्पन्न हो गई है। लोग जहां एक तरफ अपनी जान माल को बचाने हेतु सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हैं। ऐसी आपदा में पीड़ितों की सहायता हम सबों की जबाबदेही है। हम सबों को पीड़ितों को इस आपदा से निकलने में सहयोग करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें