बोनस रेट फिक्स करने को लेकर रेलवे यूनियन के कर्मियों ने किया प्रदर्शन
बेगूसराय में रेलवे कर्मचारियों ने सातवें वेतन आयोग के तहत बोनस रेट तय करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन ने सरकार और रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन के...
बेगूसराय, नगर संवाददाता। सातवां वेतन आयोग के अनुसार रेल कर्मचारी को बोनस रेट फिक्स करने की मांग को लेकर मंगलवार को इंडियन रेलवे इम्पलाईज फ़ेडरेशन के आवाह्न पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन द्वारा बेगूसराय स्टेशन पर प्रदर्शन किया गया। कर्मियों ने वैनर लगाकर सरकार और रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष घनश्याम पासवान ने कहा कि रेलवे कर्मचारी का न्यूनतम वेतन बेसिक 18 हजार रुपए तय है। इस वेतन के अनुसार रेलवे कर्मचारी को बोनस मिलनी चाहिए। लेकिन केन्द्र सरकार एवं सत्ता धारी फेडरेशन के मिली भगत से देश के लाखों रेलवे कर्मचारी के साथ नाइंसाफी हो रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुएं कहा कि कर्मचारियों की बोनस वाली मांग पर सरकार दशहरा पूजा कि छुट्टी से पहले गंभीरता पूर्वक विचार करे और रेलवे के लाखों कर्मचारी को मांग न्यूनतम वेतन 18000 रूपए के अनुसार बोनस रेट फिक्स करे। वहीं जिलाध्यक्ष कामरेड चन्द्रदेव वर्मा ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जो रेलवे कर्मचारी अपने राष्ट्र निर्माण के लिए दि -रात एक कर कार्य करते हैं उन्हें न्यूनतम वेतन बेसिक पर बोनस न मिलना बहुत ही नाइंसाफी है। सरकार इसे अतिशीघ्र लागू करे। मौके पर चन्दौली महतो, दिलीप कुमार सिंह, विकास कुमार, उमेश मंडल, विनोद कुमार मंडल, सानि मियां, जयजय राम महतो, कलामुद्दीन, मनटुन महतो, नागो पासवान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।