कुरहा बाजार में होगी अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता
साहेबपुरकमाल में नवरात्र की शुरुआत के साथ दुर्गापूजा मेले की तैयारियाँ जोरों पर हैं। कुरहा बाजार में अंतिम चरण की तैयारियाँ चल रही हैं। पूजा समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शौचालय, पेयजल, और...
साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। नवरात्र शुरू होते ही अब दुर्गापूजा के अवसर पर प्रखंड के अलग-अगल जगहों पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारी जोरों पर है। पूजा समितियां मेले को विगत साल से अधिक आकर्षक बनाने में जुट गई हैं। प्रखंड के मुख्य बाजारों में से एक कुरहा बाजार में दुर्गा पूजा मेले की तैयारी अंतिम चरण में हैं। मेला समिति के सदस्य व ग्रामीण मेले को आकर्षक बनाने में सहयोग कर रहे हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष मोहन यादव, सचिव कुशो तांती, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, सदस्य मुकेश गुप्ता, सुबोध यादव आदि ने बताया मेले में आने श्रद्धालुओं व लोगों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। शौचालय, पेयजल की व्यवस्था सहित मेले सहित आसपास के क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था बेहतर व्यवस्था की गयी है। साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए झूले, मीना-बाजार लगाया गया है। बताया कि इस दौरान भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें अलग-अगल राज्यों के पहलवान भाग लेंगे। साथ ही, नवरात्र के नौ दिनों तक रास-लीला का आयोजन किया जा रहा है। रासलीला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।