बैठक में मेले के सफल संचालन को लेकर विमर्श
बीहट में सिद्धपीठ बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर समिति की बैठक में दुर्गा पूजा के लिए दो दिवसीय मेले की तैयारी पर चर्चा की गई। हेल्प डेस्क लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो। नवमी...
बीहट। सिद्धपीठ बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों की बैठक में दुर्गा पूजा के मौके पर लगने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारी को लेकर विमर्श किया गया। दर्शन, पूजन के लिए आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए समिति ने हेल्प डेस्क लगाने का भी निर्णय लिया है। मंदिर के व्यवस्थापक नीतेश कुमार, पंकज कुमार समेत अन्य ने बताया कि नवमी के दिन दी जाने वाली छागड़ों की बलि, मंदिर परिसर में होने वाले मुंडन के लिए रसीद काटने का काम 10 अक्टूबर से शुरू होगा। मौके पर दीपक कुमार, संटून, गोविंद, भानू, प्रिंस, अंकित समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।