Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायPolio Eradication Campaign Begins on September 22 Task Force Meeting Held

पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए टास्क फोर्स की बैठक

22 सितंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान की तैयारी के लिए प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक हुई। बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने कहा कि 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 19 Sep 2024 02:09 PM
share Share

नावकोठी, निज संवाददाता। आगामी 22 सितम्बर से पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन आभियान शुरू है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में गुरुवार को हुई। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। एसएमओ डॉ गीतिका शंकर ने बताया कि इस अभियान में 42 हाउस टू हाउस टीम, 08 ट्रांजिट टीम, 01 मोबाइल टीम, 18 सुपरवाइजर 0-5 वर्ष के लक्षित बच्चों को ढूंढ कर पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर प्रतिरक्षित करेंगे। दवा की निर्बाध आपूर्ति हेतु पहसारा, गम्हरिया, रजाकपुर, सैदपुर, समसा में सब डिपो, बेगमपुर में ड्रापिंग प्वाइंट बनाया गया है। बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने कहा कि यह अभियान लंबे अंतराल के बाद फिर से होगा। इसके लिए जनजागरण आवश्यक है। उन्होंने स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी से अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालने की बात कही। कार्यक्रम के क्रम में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है तो अधिकारी, जनप्रतिनिधि आपसी सामंजस्य स्थापित कर उसे निराकरण भी करेंगे। मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रामनरेश शर्मा, बीईओ राजेन्द्र पाण्डेय, सीडीपीओ मोनिका रानी, बीपीएम जीविका मनोरंजन कुमार, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि मुकेश कुमार, बीएमसी गोपाल शर्मा, बीसीएम उषा कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख