Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायPolice Arrest Three Members of Drugging Gang in Manjhaul Swift Car Theft Foiled

कार लूट कर भाग रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंझौल। एक संवाददाता... अनुसार 01 स्वीफ्ट गाड़ी, 03 मोबाईल एवं 51 हजार नगद रूपया जब्त किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंझौल

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 13 Oct 2024 07:01 PM
share Share

मंझौल। एक संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यारा चौक के निकट पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर चेकिंग के दौरान स्वीफ्ट गाड़ी लूट कर भाग रहे नशाखुरानी गिरोह के 03 अपराधकर्मियों को 10 अक्टूबर के रात्रि 3:00 बजे में गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय बेगूसराय के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 01 स्वीफ्ट गाड़ी, 03 मोबाईल एवं 51 हजार नगद रूपया जब्त किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंझौल थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार गश्ती पुलिस टीम के साथ 10 अक्टूबर 2024 को समय करीब 03 बजे पूर्वाह्न में सत्यारा चौक के निकट मौजूद थे। तभी संदेह के आधार पर समस्तीपुर की ओर से आ रही एक स्वीफ्ट कार को रोका गया। गाड़ी में ड्राईवर के अतिरिक्त कुल 04 व्यक्ति बैठे थे। इसमें से 01 व्यक्ति का तबीयत काफी खराब और बेहोश लग रहा था। पूछताछ करने पर पहले तो सभी लोग बताए कि बेहोश व्यक्ति हम लोगों का संबंधी है। उनकी तबीयत खराब है। इलाज कराने ले जा रहे है। इसी बीच गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा। जिसे बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग गया। अन्य तीनों व्यक्ति को पुलिस टीम के द्वारा कब्जे में ले लिया गया। गिरफ्त में आये तीनों अभियुक्तों की पहचान भागलपुर जिला के घोघा थाना के पक्की सराय गांव निवासी कन्हाई ठाकुर पिता बिरो ठाकुर, सौरभ कुमार पिता नरेश मंडल, शक्ति प्रकाश पिता वेदप्रकाश सिंह के रूप में किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाए तीनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बेहोश व्यक्ति के संबध में बताया कि बीमार व्यक्ति ही गाड़ी का वास्तविक चालक है। इनकी गाड़ी को लूटने की नीयत से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास रिजर्व किया तथा रास्ते में योजना अनुसार किसी बहाने से सुनसान जगह पर गाड़ी को रोकवाया। सभी मिलकर ड्राइवर को जबरदस्ती नशा खिला दिए। बेहोश ड्राइवर के परजनों एवं गाड़ी मालिक को पुलिस द्वारा सूचित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें