Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPatna High Court to Conduct Assistant Recruitment Exam on December 22 in Begusarai

कोर्ट में सहायक की नियुक्ति के लिए 13 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा आज

लीड युवा पेज::::फोटो कैप्चर किया जाएगा फोटो नंबर: एक, बेगूसराय व्यवहार न्यायालय। बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। पटना उच्च न्यायालय की ओर से कोर्ट में सहायक की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 21 Dec 2024 07:53 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। पटना उच्च न्यायालय की ओर से कोर्ट में सहायक की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को जिले के 13 केंद्रों पर होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी व गश्ती दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पटना उच्च न्यायालय की ओर से परीक्षा संचालन के लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा के निष्पक्ष व सुचारू संचालन तथा समन्वय के लिए प्रतिनिधि के रूप में अपर समाहर्ता सोमनाथ सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बलों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थी हॉल में मोबाइल, ब्लूटुथ व किसी अन्य तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ नहीं ले जाएं। परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार होगी कि दोनों के बीच काफी दूरी हो। एक दूसरे की कॉपी नहीं देख सकें। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की ओर से केंद्र पर एडमिट कार्ड पर छपे फोटो से परीक्षार्थी के चेहरे का मिला कर रैंडम चेकिंग की जाएगी। परीक्षा संचालन में प्रतिनयुक्त कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कदाचार में लिप्त पाये जाते हैं तो उनपर भी कार्रवाई होगी। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में जैमर लगा रहेगा। साथ ही बायोमेट्रिक पहचान की व्यवस्था रहेगी। इसमें अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान तथा फोटो कैप्चर किया जाएगा। नगर, मुफस्सिल, रतनपुर व सिंघौल थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा केंद्र व उसके आसपास परीक्षा संचालन के दौरान शांति व्यवस्था रखने के लिए सतर्कता रखेंगे। यातायात पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे सुबह छह बजे से व्यावहार न्यायालय के समीप व परीक्षा केंद्रों के आसपास व मार्गों में परीक्षार्थियों व दंडाधिकारियों के आवागमन के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुदृढ करेंगे। कहां-कहां बनाये गये परीक्षा केंद्र बीपी इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल, बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर, डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच 28 (बरौनी थाना के निकट), दून पब्लिक स्कूल रमजानपुर, जीडी कॉलेज, ओमर बालिका इंटर स्कूल विष्णुपुर, जेके इंटर स्कूल, रिवर वैली स्कूल, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहदरपुर व सन फ्लावर स्कूल कपस्या शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें