कोर्ट में सहायक की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न
लीड युवा पेज:::::::: ले में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे पटना उच्च न्यायालय की ओर से आयोजित की गयी थी परीक्षा फो
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। पटना उच्च न्यायालय की ओर से कोर्ट में सहायक की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के आयोजन के लिए जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इनमें बीपी इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल, बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर, डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच 28 (बरौनी थाना के निकट), दून पब्लिक स्कूल रमजानपुर, जीडी कॉलेज, ओमर बालिका इंटर स्कूल विष्णुपुर, जेके इंटर स्कूल, रिवर वैली स्कूल, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहदरपुर व सन फ्लावर स्कूल कपस्या शामिल है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी। पहली पाली की परीक्षा दिन के 10 बजे से 12 बजे तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से चार बजे तक निर्धारित की गयी थी। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। केंद्र पर एडमिट कार्ड पर छपे फोटो से परीक्षार्थी के चेहरे का मिलान किया जा रहा था। परीक्षा केंद्र पर जैमर लगा हुआ था। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक पहचान की व्यवस्था थी। अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान लिया जा रहा था। परीक्षार्थी के हॉल में मोबाइल, ब्लूटुथ व किसी अन्य तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ ले जाने पर मनाही थी। पटना उच्च न्यायालय की ओर से परीक्षा संचालन के लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा के निष्पक्ष व सुचारू संचालन तथा समन्वय के लिए प्रतिनिधि के रूप में अपर समाहर्ता सोमनाथ सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया था। परीक्षा का संचालन पटना उच्च न्यायालय की ओर से हो रहा था। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी व सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी चौकस दिख रहे थे। वहीं कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए न्यायिक दंडाधिकारी परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद दिख रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।