सिलाई-कटाई की तीनदिवसीय कार्यशाला संपन्न
प्रतिभागियों को दिये गये प्रमाणपत्र दी को निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा के द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये। प्रो. धमेन्द्र कुमार तथा प्रो. मिताली कपूर ने तीन दिनों तक प्रतिभागियों को बुनियादी...
बीहट, निज संवाददाता। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के बेगूसराय विस्तार केन्द्र में चल रहे सिलाई-कटाई का त्रिदिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी 31 जीविका दीदी को निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा के द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये। प्रो. धमेन्द्र कुमार तथा प्रो. मिताली कपूर ने तीन दिनों तक प्रतिभागियों को बुनियादी सिलाई-कटाई और परिधान निर्माण कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिदिन छह सत्रों में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिये गये। पटना निफ्ट के निदेशक कर्नल शर्मा ने बताया कि अगले महीने मशीन तथा मशीन हैंडलिंग सहित परिधान एवं सिलाई के तरीके व प्रकार के बारे में ट्रेनिंग दी जायेगी। उक्त विस्तार केन्द्र में अब समय समय पर वस्त्र उद्योग को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। बता दें कि केन्द्रीय वस्त्र मंत्री ने 17 सितंबर को जगत शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के दिन देवना के एसकेएस कॉम्प्लेक्स में पटना निफ्ट के बेगूसराय विस्तार केन्द्र का उदघाटन किया था। उदघाटन के साथ ही उक्त केन्द्र पर जीविका के युग तथा जीवन संकुल के कुल 31 प्रतिभागियों (जीविका दीदी) के लिए बुनियादी सिलाई-कटाई का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली जीविका दीदी मीनाक्षी देवी, झूना कुमारी, सावित्री कुमारी, रूपम देवी समेत अन्य ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यशाला में उन्हें सिलाई-कटाई के बाबत कई नई चीजों को सीखने को मिला। इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला ने उनके परिधान निर्माण कौशल में वृद्धि हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।