मोइनुल हक स्टेडियम का बीसीसीआई से समझौते सराहनीय:वीरेश
बेगूसराय में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम का नया निर्माण होगा। बीसीसीआई के साथ समझौता करने के बाद, यह स्टेडियम 40,000 दर्शकों की क्षमता के साथ अद्यतन सुविधाओं से लैस होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की...
बेगूसराय। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम का दिन बहुरने वाला है। नए स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई का मान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बीसीए को स्टेडियम को लीज पर दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने बीसीसीआई के साथ समझौता करने का फैसला किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बीसीसीआई से करार के प्रारूप को स्वीकृति दे दी गई है। यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। इसमें स्टेडियम में चालीस हजार लोगों की क्षमता वाली व्यवस्था होगी। नए स्वरूप में स्टेडियम के बनने के बाद यहां दिन और रात मैच होंगे। यह स्टेडियम में 70 कमरों का फाइव स्टार होटल के साथ रेस्टोरेंट और स्विमिंग पूल जैसी कई आधुनिक व्यवस्था से लैस होंगे। बिहार क्रिकेट संघ अपने करार के अनुसार पूरे तीन वर्ष में यह स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। इस ऐतिहासिक और सराहनीय कार्य के लिए बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के लगातार प्रयास से यह संभव हो पाया है। उन्होंने इसके लिए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।