Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNeglect of Passenger Safety on NH-28 Despite Toll Collection

एनएच-28 किनारे पड़ा क्षतिग्रस्त वाहन दे रहा हादसे को आमंत्रण

लीड पेज 5:::::::::लचस्पी पिछले वर्ष हुए हादसे में दो मजदूरों की हो गई थी मौत फोटो नं. 11, नयानगर दुलारपुर के समीप एनएच-28 किनारे वर्षों से पड़ा क्षतिग्रस्त वाहन। तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। एनएच-28 पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 6 Oct 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। एनएच-28 पर टोल टैक्स वसूलने के बावजूद यात्री सुरक्षा की घोर अनदेखी की जा रही है। उक्त सड़क पर आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद राहगीरों और वाहनों की सुरक्षा को लेकर समुचित पहल नहीं की जा रही है। बताया गया है कि यदि कोई वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाए तो उसे सड़क से हटाने का काम टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी का है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। नयानगर दुलारपुर के समीप पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से एक क्षतिग्रस्त पिकअप वैन सड़क की जमीन पर ही पड़ी है लेकिन टोल टैक्स लेने वाली एजेंसी और स्थानीय प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से संवेदनहीन बना है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि चौराहा होने के कारण यहां हरदम लोग सड़क पार करते रहते हैं। सड़क किनारे पड़े क्षतिग्रस्त वाहन के चलते कई बार एनएच पर आते-जाते दूसरे वाहन नहीं दिखाई पड़ते हैं। इससे प्राय: लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। ग्रामीण हरबंश सिंह, भवेश भारद्वाज, शंभू कुमार सिंह, राकेश कुमार महंत सहित कई लोगों ने बताया कि टोल टैक्स तो लिया जाता है लेकिन यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा देने को लेकर एजेंसी संवेदनहीन बन जाती है। लोगों ने बताया कि इस मामले में कई बार एसडीएम, बीडीओ व थानाध्यक्ष को कहा गया लेकिन इसे नहीं हटाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्रा को लेकर यहां काफी भीड़ रहती है। पिछले साल भी नवरात्र के समय राजमिस्त्री का काम कर लौट रहे दो मजदूरों की मौत यहां हो चुकी है। हादसे में दो मजदूरों की मौत होने के बावजूद प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारी तथा टोल टैक्स वसूलने वाली एजेंसी के अधिकारी अब तक उदासीन बने हुए हैं। इस बारे में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को कहा गया है कि मैं मौजूद रहूंगा और ग्रामीण अपने स्तर से उक्त वाहन को रास्ते से हटा दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें