Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायMock Test for IIT-JEE Preparation Rescheduled to September 2

ई-लाइब्रेरी सुविधा वाले स्कूलों में जेईई का मॉक टेस्ट दो सितंबर को

आईआईटी-जेईई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बिहार शिक्षा विभाग ने मॉक टेस्ट का आयोजन 2 सितंबर को किया है। यह टेस्ट उन स्कूलों में होगा जहां ई-लाइब्रेरी की सुविधा है। पहले यह टेस्ट 23 अगस्त को होना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 19 Aug 2024 07:49 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आईआईटी-जेईई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग की ओर से दो सितंबर को मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह टेस्ट उन विद्यालयों में होगा जहां ई-लाइब्रेरी की सुविधा है। गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित तिथि 23 अगस्त थी। लेकिन, बिहार शिक्षा परियोजना के प्रशासी अधिकारी ने पत्र जारी कर तिथि परिवर्तन की सूचना दी। डीपीओ एसएसए को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यक्रम को लेकर बच्चों के बीच प्रचार प्रसार करें। ताकि अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सकें। मॉक टेस्ट के पूर्व बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो। इसके पहले मॉक टेस्ट का आयोजन 15 जुलाई व दो अगस्त को किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें