Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायMatriculation examination from 33 examination centers in the district from today administrative preparation completed

जिले में 33 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा आज से, प्रशासनिक तैयारी पूरी

जिले में मैट्रिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। 17 से 24 फरवरी तक होने वाली परीक्षा में 48062 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें से चार परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 16 Feb 2020 07:48 PM
share Share

जिले में मैट्रिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। 17 से 24 फरवरी तक होने वाली परीक्षा में 48062 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें से चार परीक्षा केंद्र आदर्श बनाये गये हैं। 22 हजार 522 छात्र तो 25 हजार 540 छात्राएं शामिल हैं। अर्थात इस बार की परीक्षा में छात्रों की अपेक्षा 3018 छात्राएं अधिक शामिल हो रही हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।डीईओ देवेन्द्र झा ने बताया कि परीक्षा पर नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का कोई असर नहीं होगा। 20 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक उपलब्ध है। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन तैयार है। हड़ताली शिक्षकों की ओर से परीक्षा बाधित करने का प्रयास होगा तो सख्ती से निपटने के लिए तैयार हैं।परीक्षार्थियों की भीड़ से चहल पहल तेजसोमवार से 33 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो रही है। इसको लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास व शहर के विभिन्न मोहल्लो में परीक्षार्थियों व अभिभावकों का रविवार से पहुंचना शुरू हो चुका है। कोई अपने रिश्तेदार के यहां, कोई होटल तो कोई किराये के मकान में आकर शिफ्ट हो गये। परीक्षार्थियों के द्वारा एक नजर परीक्षा केंद्रों पर जाकर मुआयना किया गया ताकि अपने डेरा से आने-जाने में सहुलियत हो सके। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की भीड़ से शहर में चहल पहल तेज है।महाजाम से मुक्ति पाना आसान नहींपरीक्षा को ले जिला प्रशासन को एक बार महाजाम से सामना करना होगा। खासकर शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक समस्या रहेगी। हर हर महादेव चौक से ट्रैफिक चौक, यहां से कचरही रोड होते हुए कालीस्थान के रास्ते विष्णुपुर सड़क व बीपी स्कूल की ओर जोन वाली सड़कों पर परीक्षा समापन के समय ट्रैफिक समस्या होगी। देखना होगा कि जिला प्रशासन महाजाम किस तरह निपटती है यह तो सोमवार को पहली पाली की परीक्षा के समापन के समय ही बताएगा।डीपीओ रवि को मिला डायट के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभारबेगूसराय। शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ रवि कुमार सिंह को डायट शाहपुर के प्राचार्य व पीओ तनवीर आलम को ट्रेनिंग कॉलेज विष्णुपुर के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव ने पत्र जारी कर वित्तीय अधिकार के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें