श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
फोटो नं.01,तेघड़ा के मंडप में स्थापित राधा-कृष्ण की भव्य प्रतिमा। ड़ा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले में नवीन पूजा समिति की ओर से बनाया गया आकर्षक पंडाल। तेघड़ा, निज
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। अंतिम दिन भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिमा का दर्शन करने पहुंचते रहे। शाम होते ही पंडालों में भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी। प्रतिमा का दर्शन करते हुए श्रद्धालु चाट व चाइनिज फूड का मजा भी लेते रहे। मेला क्षेत्र में लगे विभिन्न टावर झूलों और ड्रैगन ट्रेन पर भी बड़ी संख्या में लोग देखे गए। दलसिंहसराय से आए प्रीतम सिंह और अनूप लाल ने बताया कि व्यस्तता से समय निकाल कर वे मेला देखने पहुंचे हैं। जैसा वे मेला के बारे में सुना था वैसा ही पाया। बच्चों के लिए खिलौना लेती माधुरी गुप्ता, सुनीता गुप्ता और नैंसी कुमारी ने बताया कि मेले में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी। इससे महिला श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई। इसी तरह कई श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रशासन सक्रिय था लेकिन मंडपों पर कुछ वॉलेंटियर ही बदमाशी कर रहे थे। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि गर्मी और उमस के मारे पानी के लिए जहां तहां भटकते रहे। बाढ़ के राजीव रंजन ने कहा कि मेला की सजावट दर्शनीय है। कई श्रद्धालुओं ने कहा कि इस बार प्रतिमा की सजावट प्रभावकारी नहीं थी। लाइटिंग अच्छी थी। कुछ लोगों ने बताया कि मेले में मुरही और जलेबी की बिक्री सबसे अधिक हुई। कई लोगों ने कहा कि वह पुन: अगले वर्ष मेला देखने पहुंचेंगे। बरौनी में जन्माष्टमी मेले के पांचवें दिन भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बरौनी,निज संवाददाता। बरौनी में छह दिवसीय लगने वाली श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले के पांचवें दिन यानी शनिवार को भी बरौनी में मेला देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। नटखट बाल गोपाल भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की गूंज से चारों ओर 24 घंटे माहौल भक्तिमय बना है। मेला परिसर में लगे टोरा-टोरा झूला, टावर झूला, ब्रेक डांस, जादुघर, मौत का कुआं, नाव झूला, मीना बाजार,मिक्की माउस आदि सहित कई आकर्षक स्टालों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी रही। जैसे जैसे लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। उसी तरह प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त की गई थी। सुरक्षा,पेयजल,रोशनी आदि के व्यापक इंतजाम किये गए है। साथ ही तीसरी आंख के साथ साथ ड्रोन कैमरे से भी श्रद्धालुओं के हर सुख व सुविधा का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है।विदित हो कि मेला देखने के लिए बरौनी व बेगूसराय के ही लोग नही बल्कि हाजीपुर, समस्तीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, मोकामा, पटना आदि जिलों से भी श्रद्धालुओं का आना जाना निरंतर बना है। बरौनी ताराअड्डा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला में लोगों की भाड़ी भीड़ देर रात तक जमी रही।इधर आरपीएफ बैरक स्थित रेलवे मंदिर में आकर्षक मूर्तियों को देखने के लिए अभी भी लोगों में जबरदस्त उत्साह बना है। मेला को लेकर महिलाओं व बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।इधर सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी डीएसपी गौरव पाण्डेय ने बताया कि मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस वल को डयूटी पर तैनात की गई है। असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह बनाये रखने के लिए जगह जगह सादे लिवास में भी जवानों की तैनाती की गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।