इस माह पूरा होगा मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण कार्य
मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और अक्टूबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। चहारदीवारी का अधिकांश निर्माण भी पूरा हो चुका है। अस्पताल में चिकित्सक और पारामेडिकल स्टाफ पहले...
मंझौल। अनुमंडल मुख्यालय में निर्माणाधीन 75 शय्या वाले मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। संवेदक के द्वारा नियुक्त प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि अक्टूबर के अंत तक निर्माण कार्य पूरा कर विभाग को भवन हैंडओवर कर दिया जाएगा। चहारदीवारी का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। मात्र पूरब दिशा से कुछ दूर चहारदीवारी का निर्माण अभी बाकी है। ज्ञात हो कि मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक एवं पारामेडिकल स्टाफ पूर्व से नियुक्त हैं जिनकी सेवा अन्यत्र ली जा रही है। भवन के अभाव में मंझौल रेफर अस्पताल चिकित्सकों के आवास में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।