गांधी जी के विचार हर युगों के लिए प्रासंगिक
बछवाड़ा में लोहिया विचार मंच ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों की महत्ता बताई। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने...
बछवाड़ा, निज संवाददाता। बैंक बाजार बछवाड़ा स्थित शहीद पार्क में बुधवार को लोहिया विचार मंच की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। मौके पर लोहिया विचार मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे। वे एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि वे एक संस्कृति, एक विरासत, एक युग पुरुष व महामानव के रूप में नैतिकता के पर्याय थे। गांधी जी के विचार हर युगों के लिए प्रासंगिक है। उनके बताए सिद्धांतों पर चलकर ही सुंदर समाज का निर्माण कराया जा सकता है। मौके पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क में स्थित राष्ट्रपिता गांधी जी व शास्त्री जी की आदमकद प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। मौके पर स्थानीय साहित्यकार विद्यासागर ब्रह्मचारी, अरुण कुमार यादव, कुमार रुपेश यादव, विकास शाह, शीलू सन्यासी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।