राजवाड़ा में सार्वजनिक गड्ढे को कराएं अतिक्रमणमुक्त
गढ़हरा (बरौनी) के चन्द्रभूषण पासवान के पुत्र पीयूष कुमार ने डीएम को आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय के निकट सरकारी गड्ढे की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। भू-माफिया द्वारा कब्जा करने से स्थानीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 4 Oct 2024 07:20 PM
गढ़हरा(बरौनी)। थाना गढ़हरा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बीहट, राजवाड़ा वार्ड संख्या.3 निवासी चन्द्रभूषण पासवान के पुत्र पीयूष कुमार ने डीएम को आवेदन देकर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए न्याय की गुहार लगाई है। कहा कि राजवाड़ा वार्ड 3 में प्राथमिक विद्यालय के निकट गैरमजरूआ आम व खास सरकारी गड्ढे की भूमि है। जल संचय एवं मोहल्लों तथा गलियों से दूषित जलनिकासी का एकमात्र स्थल है। इस पर भू-माफिया व दबंगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। अभी तक अतिक्रमण सरकारी गड्ढे की जमीन को मुक्त नहीं कराए जाने से स्थानीय लोग परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।