मुखिया ने शराब धंधेबाज को पकड़ किया पुलिस के हवाले
बछवाड़ा में गंगा बाया नदी के पास एक नाव पर अवैध शराब भट्ठी चला रहे धंधेबाज को मुखिया अमरजीत राय ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पकड़ लिया। पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब और अन्य सामान जब्त किए। एक आरोपी गिरफ्तार...
बछवाड़ा, निज संवाददाता। रानी-तीन पंचायत के गोला घाट के समीप गुरुवार को गंगा बाया नदी में एक नाव पर अवैध देसी शराब भट्ठी चला रहे धंधेबाज को स्थानीय मुखिया अमरजीत राय ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर नाव पर रखी 30 लीटर देसी शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले एक गैस सिलेंडर, दो तस्ला, एक स्टील के केन भी जब्त किया है। मुखिया ने बताया कि शराब के धंधे में संलिप्त दो धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से एक शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है। धंधे में संलिप्त रानी-दो पंचायत के राम सोगारथ सहनी के पुत्र शिवजी सहनी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 300 लीटर शराब बनाने की कच्ची सामग्री को भी नष्ट कर दी गई है। उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।