Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायLeft Parties Hold Palestine Solidarity March in Begusarai Amid Ongoing Israeli Attacks

वामदलों ने निकाला फिलिस्तीन एकजुटता मार्च

वामपंथी नेताओं ने इजरायली हमले को बताया खुला नरसंहार जुड़े तमाम अंतरराष्ट्रीय नियम की उड़ाई जा रही धज्जियां फोटो नंबर: आठ, शहर में वामदलों की ओर से निकाले गये फिलिस्तीन एकजुटता मार्च में माकपा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 7 Oct 2024 07:23 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। वामदलों ने सोमवार को फिलिस्तीन एकजुटता मार्च निकाल कर जिला परिषद मार्केट स्थित डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा के पास सभा की। अध्यक्षता भाकपा राज्य परिषद सदस्य अनिल अंजान ने की। वामदलों के नेताओं ने कहा कि फिलिस्तीन पर लगातार जारी इजरायली हमले के एक साल पूरे हो रहे हैं। अब तक एक लाख पचासी हजार से ज़्यादा बेगुनाहों की जानें जा चुकी हैं। करीब एक लाख लोग घायल हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे व महिलाएं शामिल हैं। अमेरिका समेत अन्य साम्राज्यवादी देशों की मदद से आत्मरक्षा के नाम पर किया जा रहा यह एक खुला जनसंहार है। एक समूचे देश के वजूद को मिटा देने की कोशिश है। युद्ध व मानवाधिकार से जुड़े तमाम अंतरराष्ट्रीय नियम , मान्यताएं व शांति अपील की धज्जियां उड़ती रही हैं। अब पेजर और संचार के अन्य तकनीक का भयानक इस्तेमाल करते हुए इजरायल ने लेबनान तक इस हमले का विस्तार कर दिया है। ऐसे में दुनिया भर में लाखों लोग सड़कों पर आकर न सिर्फ़ इसका विरोध करते हुए तत्काल शांति की मांग करते रहे हैं बल्कि अपनी सरकारों पर फिलिस्तीनी अवाम के पक्ष में खड़े होने का दबाव भी बनाते रहे हैं। वाम दलों ने पूरी ताकत से विरोध दर्ज करते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग की। साथ ही मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा कि इजरायल को हथियारों के निर्यात पर फौरन रोक लगाई जाए। मौके पर माकपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह, माकपा के जिला सचिव रत्नेश झा, भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार, चन्द्रदेव वर्मा, बैजू सिंह, भाकपा के राजेन्द्र चौधरी, राजकिशोर सिंह, इसराफिल, शैलेन्द्र, अमरजीत पासवान, गौरी पासवान, अभिनव कुमार अकेला, रामाशीष राय, विनिताभ, सन्नी कुमार, पुरुषोत्तम, अमरेश कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें