हास्य-व्यंग्य पर जमकर लोगों ने लगाये ठहाके
हास्य-व्यंग्य पर जमकर लोगों ने लगाये ठहाके... अध्यक्षता राणा कुमार तथा संचालन सुंदरम समु्रद ने की। मनीष मोहक, अभिलाष मिश्र, अजीत झा, प्रकाश कुमार, शगु
बीहट, निज संवाददाता। कवियों की हास्य -व्यंग्य कविताओं पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाये। सिमरिया राजकीय कल्पवास मेला में सोमवार की शाम आयोजित कवि सम्मेलन में दर्जनाधिक कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। हास्य, ओज, श्रृंगार की रचनाओं के जरिये करीब चार घंटे तक कल्पवासियों को कवियों ने गुदगुदाया। कवि सम्मेलन का आगाज कवियित्री प्रभा कुमारी ने मां शारदे की वंदना से किया। अध्यक्षता राणा कुमार तथा संचालन सुंदरम समु्रद ने की। मनीष मोहक, अभिलाष मिश्र, अजीत झा, प्रकाश कुमार, शगुफ्ता ताजवर, आवारा समस्तीपुर समेत दर्जनाधिक कवियों ने अपनी रचना के जरिये लोगों की खूब वाहवाही लूटी। अजीत झा की कविता खाना हो गर तूझकों बेलन की मार, करों पत्नी के मायकेवालों पर प्रहार पर कल्पवासियों ने खूब ठहाके लगाये। जिला संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने सभी कवियों को चादर एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।