चांसलर ट्रॉफी में एमआरजेडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने विवि का बढ़ाया मान
फोटो नंबर:17, चांसलर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाली ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम में शामिल एमआरजेडी कॉलेज के छात्र-छात्राएं।
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार में पहली बार आयोजित चांसलर ट्रॉफी में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों की पुरुष एवं महिला कबड्डी टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर पटना में 16 से 19 अक्टूबर तक किया गया। इसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला टीम ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा को फाइनल में 29-40 से हराकर चांसलर ट्रॉफी पर कब्जा जमा कर अपना परचम लहराया। इस विजेता टीम में महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय की 6 छात्राएं मनीषा, तमन्ना, मोनिका, हिमांशी, सोनिया एवं प्रियंका शामिल थीं। वहीं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की पुरुष टीम इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहते हुए उपविजेता बनी। इस टीम में शामिल गौरव, शीलू, राहुल एवं सन्नी सभी महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय के छात्र हैं। महिला टीम की मैनेजर डॉ प्रियंका राय, पुरुष टीम के मैनेजर विश्वविद्यालय के टेक्निकल एक्सपर्ट मनीष राज, सहायक कोच महंत राम जीवन दास महाविद्यालय के सौरभ कुमार राजीव कुमार शामिल हैं। इस खबर से एमआरजेडी कॉलेज में खुशी की लहर छा गई। महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय , शासी निकाय के सचिव प्रो. अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. अमित समेत प्रो. रामाज्ञा सिंह, प्रो. मनोज कुमार झा, प्रो. पप्पू कुमार, प्रो. कन्हैया कुमार, प्रो. शीला कुमारी पासवान आदि ने हर्ष जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।