Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायJD U Meeting in Ballia Strengthening Organization and Upcoming Conference Planning

जदयू नगर के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

बलिया नगर परिषद क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को सौदागर सिंह सभा भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मोहम्मद शहीद ने की। मुख्य अतिथि पवन सिंह ने आगामी जिला स्तरीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 23 Nov 2024 07:46 PM
share Share

बलिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के व्यापार मंडल स्थित सौदागर सिंह सभा भवन जदयू में शनिवार को बलिया नगर परिषद क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक नगर अध्यक्ष अधिवक्ता मोहम्मद शहीद की अध्यक्षता में आयोजित की गई । नगर परिषद कार्यकर्ता की हुई इस बैठक में नगर क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्ड के जदयू के वार्ड अध्यक्ष उपस्थित हुए। वहीं प्रखंड क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक एनएच 31 स्थित पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतों की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा के जदयू प्रभारी पवन सिंह वरिष्ठ नेता असमतुल्लाह बुखारी, ब्रजकिशोर मेहता, मोहम्मद अब्दुल्ला, मृत्युंजय कुमार, मोहम्मद ऐनुल हक , ताज आलम, जयंत कुमार गुप्ता, मुन्ना महतो, मोहम्मद सरफराज आलम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच संचालन मनोज दास कर रहे थे। बैठक में विधानसभा प्रभारी पवन कुमार सिंह ने आगामी 30 नवंबर को जिला स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें