Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायIndian Railways Extends Special Train Services for Upcoming Festivals

स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार

बरौनी में रेलवे ने आगामी त्यौहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया है। सिकंदराबाद-रक्सौल और रक्सौल-सिकंदराबाद के बीच कई स्पेशल ट्रेनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 19 Sep 2024 02:16 PM
share Share

बरौनी। अगामी पर्व त्यौहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 09 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 11 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 12 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से 07 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 10 अक्टूबर से 02 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख