घरेलू गैस सिलेंडर के लिए बतानी होगी ओटीपी
बलिया में घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए इंडियन आयल और अन्य पेट्रोलियम कंपनियों ने मैन्युअल बुकिंग पर रोक लगाई है। अब उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से बुकिंग करेंगे और ओटीपी के बिना...
बलिया। घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को रोकने को लेकर इंडियन आयल सहित तीन पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से डीलर द्वारा की जा रही मैन्युअल बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। अब उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से ही बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के दौरान गैस उपभोक्ता के मोबाइल पर आने वाला ओटीपी डिलीवरी मैन को जब तक प्राप्त नहीं होगा तब तक गैस की डिलीवरी संभव नहीं हो पाएगी। यह जानकारी बलिया स्थित शिवम इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर के प्रोपराइटर सिद्धार्थ कुमार ने दी। उन्होंने क्षेत्र के इंडेन एलपीजी के उपभोक्ताओं से कहा है कि उपभोक्ता बुकिंग करने के बाद मैसेज में आने वाला ओटीपी डिलीवरी मैन को आवश्यक रूप से दें ताकि डिलीवरी करने में आसानी हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।