Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायIndian Oil Implements OTP System to Curb Domestic Gas Cylinder Misuse

घरेलू गैस सिलेंडर के लिए बतानी होगी ओटीपी

बलिया में घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए इंडियन आयल और अन्य पेट्रोलियम कंपनियों ने मैन्युअल बुकिंग पर रोक लगाई है। अब उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से बुकिंग करेंगे और ओटीपी के बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 13 Sep 2024 03:01 PM
share Share

बलिया। घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को रोकने को लेकर इंडियन आयल सहित तीन पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से डीलर द्वारा की जा रही मैन्युअल बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। अब उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से ही बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के दौरान गैस उपभोक्ता के मोबाइल पर आने वाला ओटीपी डिलीवरी मैन को जब तक प्राप्त नहीं होगा तब तक गैस की डिलीवरी संभव नहीं हो पाएगी। यह जानकारी बलिया स्थित शिवम इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर के प्रोपराइटर सिद्धार्थ कुमार ने दी। उन्होंने क्षेत्र के इंडेन एलपीजी के उपभोक्ताओं से कहा है कि उपभोक्ता बुकिंग करने के बाद मैसेज में आने वाला ओटीपी डिलीवरी मैन को आवश्यक रूप से दें ताकि डिलीवरी करने में आसानी हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें