बिहार के औद्योगिक विकास में रिफाइनरी की भूमिका महत्वपूर्ण
निदेशक (रिफाइनरीज) ने बरौनी रिफाइनरी का किया दौरा... तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे इंडियन ऑयल के निदेशक (रिफाइनरीज) अरविंद कुमार ने बीआर 9 विस्तार परियोजना
बीहट, निज संवाददाता। तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे इंडियन ऑयल के निदेशक (रिफाइनरीज) अरविंद कुमार ने बीआर 9 विस्तार परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की। वहीं विस्तार परिजोजना के तहत मिलने वाली प्रमुख सुविधाओं का उद्घाटन भी किया। निदेशक ने बरौनी रिफाइनरी, ईआरपीएल बरौनी यूनिट एवं मार्केटिंग के अधिकारियों के साथ बैठक कर परिजोजनाओं, रिफाइनरी परिचालन मापदंडों व नई पहलों को लेकर विचार विमर्श किया। बिहार के औद्योगिक विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए बरौनी रिफाइनरी की टीम की सराहना करते हुए सुरक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया। रिफाइनरी के मान्यताप्राप्त यूनियन बीटीएमयू, ऑफिसर एसोसिएशन तथा महिला कर्मचारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर रिफाइनरी के कुशल परिचालन की सराहना की। बिहार समेत कई राज्यों तथा नेपाल की ईंधन की जरूरतों को निर्बाध रूप से पूरा करने के लिए पूरी टीम के संयुक्त प्रयासों की सराहना भी निदेशक ने की। संचार प्रबंधक मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि निदेशक ने 24 से लेकर 26 सितंबर तक बरौनी रिफाइनरी का दौरा किया। उनके आगमन पर कार्यकारी निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने बरौनी रिफाइनरी, मार्केटिंग,पाइप लाइन के मुख्य महाप्रबंधकों व अन्य अधिकारियों के साथ बरौनी रिफाइनरी के अतिथि गृह (दिनकर) में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।