Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायIllegal Shops Under Transformers in Barauni Pose Constant Accident Risk Authorities Indifferent

बरौनी में ट्रांसफॉर्मर के नीचे संचालित की जा रहीं दुकानें

लीड या सेकेंड लीड:::::धिकारी फोटो नं. 11, बरौनी में वाटिका चौक के पास ट्रांसफॉर्मर के समीप संचालित की जा रहीं दुकानें

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 20 Aug 2024 07:47 PM
share Share

बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी शहरी व आसपास के इलाकों में आज भी बिना रोक-टोक के फुटकर दुकानदार ट्रांसफॉर्मर के नीचे ही अपनी अवैध दुकान वर्षों से संचालित कर रहे हैं। ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकानों के संचालन से वहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मुख्य सड़क के किनारे संचालित हो रहीं इन दुकानों के मामले में पुलिस-प्रशासन व बिजली कंपनी के अधिकारी पूरी तरह संवेदनहीन बने हुए हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि बरौनी के वाटिका चौक, सिंघिया चौक, मिरचईया चौक, फुलवड़िया बाजार, राजेन्द्र रोड, पुरानी बस स्टैंड आदि जगहों पर यह नजारा खुलेआम देखने को मिल सकता है। ऐसे दुकान संचालकों द्वारा रोज ब रोज दुर्घटना को आमंत्रण दिया जा रहा है। बरौनी वाटिका चौक, मक्खनशाला रोड आदि जगहों पर तो ट्रांसफार्मर से सटे कठघरे व एस्बेस्टस से बनी दुकानें भी हैं जहां अक्सर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। ऐसी सूरत में अगर कोई गड़बड़ी होती है तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। कई बार स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा ऐसे हठी फुटकर दुकानदारों को समझाने का प्रयास भी किया गया। इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी है। बारो निवासी मो. मन्नान, पप्पू कुमार, फुलवड़िया निवासी सोनू, अशोक कुमार, शोकहारा निवासी नीरज कुमार आदि ने पुलिस-प्रशासन व बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इस मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बरौनी विद्युत प्रमंडल कार्यपालक अभियंता रंजन कुमार देव ने बताया कि इस मामले में अविलंब कार्रवाई की जाएगी। बिजली कर्मियों को इस बाबत सख्त निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें