गोली लगने से जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
सिमरिया धाम के चकिया थाना क्षेत्र के गंगा प्रसाद गांव में 7 सितंबर को गोली लगने से घायल पंकज ठाकुर की मंगलवार को आईजीएमएस पटना में मौत हो गई। पंकज के परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। गोली मारने वाला...
सिमरिया धाम, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र के गंगा प्रसाद गांव में पिछले माह सात सितंबर को गोली लगने से घायल हुए युवक की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान आईजीएमएस पटना में हो गया। मृतक गंगा प्रसाद गांव के वार्ड 14 निवासी शंकर ठाकुर के पुत्र 45 वर्षीय पंकज ठाकुर हैं। उन्हें छोटी-छोटी दो पुत्री व दो पुत्र भी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि पंकज गांव में ही सैलून चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उनकी पत्नी रो-रोकर कह रही थी अब उनका घर कैसे चलेगा, उनकी दोनों पुत्री की शादी कैसे होगी। विदित हो कि सात सितंबर की शाम में पंकज ठाकुर का विवाद गांव के ही वार्ड 15 निवासी राघो सिंह के पुत्र अजय सिंह से हो गया था जिसके बाद अजय सिंह ने पंकज को गोली मार घायल कर दिया था। इस संबंध में चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त घटना के पांच दिन बाद ही घटना के मुख्य अभियुक्त अजय सिंह ने सरेंडर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।