राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक:सत्य प्रकाश
केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रथ को किया रवाना
बीहट, निज संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती पर बरौनी रिफाइनरी में कई कार्यक्रम हुए। रिफाइनरी के मुख्य द्वार पर स्थित बापू पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद ईडी सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश समेत अन्य अधिकारियों ने सूर्य सरोवर के प्रागंण में पौधरोपण किया। कार्यकारी निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने बापू के सिद्धान्त व मूल्यों को जीवन में अपनाने की अपील करते हुए कहा कि गांधी जी के सिद्धान्त व विचार आज भी प्रासंगिक हैं। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का साहस, सच्चाई, ईमानदारी, अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा उनके मूल आदर्श थे और इसके बलबूते ही उन्होनें अपना हर लक्ष्य हासिल किया। आज की युवा पीढ़ी को गांधी के आदर्श को आत्मसात कर देश की प्रगति में समर्पित होकर काम करने का आह्वान करते हुए कार्यपालक निदेशक ने कहा कि इंडियन ऑयल ने बापू के स्वस्थ, स्वच्छ और शिक्षित भारत निर्माण के दर्शन को अपनाया है। ईडी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी भूमिका की चर्चा की। मौके पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक जी. आर. के. मूर्ति, मानव संसाधन के सीजीएम डा. प्रशांत राउत, तकनीकि के सीजीएम एस. के. सरकार, अन्य महाप्रबंधक,डीजीएम, बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश कुमार,इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एशोसिएशन के सीईसी पीयूष राय, कार्पोरेट संचार के वरिष्ट प्रबंधक मीनाक्षी ठाकुर आदि थे। कार्पोरेट संचार के वरिष्ठ प्रबंधक मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि गांधी जयंती के मौके पर केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीयय सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय जिलेवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।